(1)
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है,
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है,
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।
{2}
उम्र ज़ाया कर दी लोगों ने,औरों के वजूद में नुक़्स निकालते निकालते..!
इतना ही खुद को तराशा होता तो फ़रिश्ते बन गए होते ..!!
{3}
मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये,
पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि लोगों के दिल पर निशान बन जाये..
जीने को तो ज़िन्दगी यहां हर कोई जी लेता है , लेकिन…..
जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि औरों के लब की मुस्कान बन जाये …