वह भारत – जो सुरक्षित हो , समर्द्ध हो , शक्तिशाली हो ,
स्वच्छ हो ,स्वस्थ हो , हर किसी को समान अवसर उलपब्ध हों ,
आधुनिक विज्ञान व तकनीक में पूरे विश्व में दबदबा हो ,
सबको अपना घर नसीब हो , बिजली , पानी की सुविधाएं हों ,
किसान चिन्ता नहीं चैन की नींद सोये , आमदनी दोगुना हो ,
हर नवयुवक को रोजगार हो , भ्रष्टाचार , भतीजावाद से मुक्त हो ,
जहां – जातिवाद , संप्रदायवाद , प्रांतवाद के लिए स्थान न हो ,
लोकतन्त्र की महत्ता प्रतिष्ठित हो , बेटियों का पूर्ण सम्मान हो ,
किसी भी अनाचार को पनपने से पहले कुचल दिया जाता हो ,
हर देशवासी को विश्वास हो कि हर परिवेष शांति का दूत हो ,
हमारा देश बदल रहा है , बदल सकता है , और बदलेगा हरहाल में |