1 ॰ नशे से नाता तोड़ो , जिंदगी से नाता जोड़ो |
2 ॰ नशे का मज़ा मतलब , किस्तों में मौत की सज़ा |
3 ॰ भारत की संस्कृति बचाओ , बस नशे पर रोक लगाओ |
4 ॰ चारों तरफ है हाहाकार , बंद करो नशे का व्यापार |
5 ॰ नशे की यह आदत , देगी बीमारियों को दावत |
6 ॰ खुशहाल जीवन के लिए , ड्रग के सेवन से बचें |
7 ॰ नशे को कहें ना , जीवन को कहें हाँ
नशा मुक्ति दिवस सरकार से निवेदन है —
” चोरों को नहीं चोरों की माँ को मारो ” कुछ ऐसे प्रयास सार्थक हैं जैसे —-
1 ॰ शराब के कारखाने बंद किए जाएँ |
2॰ शराब की कच्ची भट्टियाँ बंद की जाएँ |
3 ॰ सिगरेट और बीड़ी बनाने वाले कारखाने बंद किए जाएँ |
4 ॰ नशीले पदार्थों का बाहर से आवागमन तुरंत बंद किया जाए |
5 ॰ नशीले पदार्थ लाते-जाते कोई पकड़ा जाए तो अविलंब उम्र कैद की सज़ा का प्राविधान हो |
6 ॰ जो अधिकारी [ चाहे प्रशाशन से हो या पुलिस विभाग से } जो इस अनैतिक कार्य को रोकने में रुकावट बनें ,
रिस्वत लें , या ढील बरतें , तुरंत कार्यवाही हो और तुरंत सज़ा का प्राविधान हो |
7 ॰ नशीले पदार्थ रखने वाला व्यक्ति ‘देश का गद्दार ‘ घोषित किया जाए |
8 ॰ कानूनी प्रक्रिया बहुत तेज हो , तुरंत फैसला और तुरंत सज़ा मिले |
8 ॰ इस कार्य को अंजाम देने के लिए ‘कानून ‘ भी बदलना पड़े तो तुरंत संसद में बिल पेश हो और पास हो |
9 ॰ सरकारी टैक्स में कमी — सरकार की आमदनी घटेगी उसे अन्य श्रोतों से पूरा किया जाए | आर्थिक सलाहकार
निश्चित रूप से समाधान प्रदान कर देंगे |
नोट :- अगर यह कार्य युद्ध-स्तर पर किया जाए तो यह कार्य देशहित के सर्वोत्तम कार्यों में से एक होगा और सरकार
की छवि को चार चंद लग जाएंगे |
जय हिन्द | जय भारत |
{ देश के एक आम आदमी की आवाज़ }