दो घड़ी भगवान का ले नाम तू
छोड़ कर दुनिया के सारे काम तू
“FOR A FEW MOMENTS
TAKE TAKE THE NAME OF THE GOD , LEAVE BEHIND ALL THE ACTIVITIES YOU ARE SO MUCH DEEPLY INVOLVED & SING THE PRESENCE OF GOD “.
दो घड़ी भगवान का ले नाम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
दो घड़ी भगवान का ले नाम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
दो घड़ी का नाम भक्ति लाएगा
मन बने निर्मल प्रेम भर जाएगा
दो घड़ी का नाम भक्ति लाएगा
मन बने निर्मल प्रेम भर जाएगा
दे समय थोड़ा सुबह और शाम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
दो घड़ी भगवान का ले नाम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
वेद-मंत्रो की तू अंदर लौ लगा
जन्म से बैठे विकारो को भगा
वेद-मंत्रो की तू अंदर लौ लगा
जन्म से बैठे विकारो को भगा
मन की चंचलता को प्यारे थाम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
दो घड़ी भगवान का ले नाम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
बरसे अमृत ज्ञान का सत्संग मे
प्राणी दु:ख क्यूं झेलता जग रंग मे
बरसे अमृत ज्ञान का सत्संग मे
प्राणी दु:ख क्यूं झेलता जग रंग मे
प्रेम से भर-भर के पी ले जाम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
दो घड़ी भगवान का ले नाम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
कर ना देरी जन्म तू यूं ही ना खो
जाग बंदे जाग अब यूं ही ना सो
ऊँ जप के पाएगा सुख धाम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
दो घड़ी भगवान का ले नाम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
जिंदगी की ड़ोर प्रभु के हाथ दे
कब तलक ये सांस तेरा साथ दे
जिंदगी की ड़ोर प्रभु के हाथ दे
कब तलक ये सांस तेरा साथ दे
अंत मे पाएगा सत् विश्राम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
दो घड़ी भगवान का ले नाम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
छोड़कर दुनिया के सारे काम तू
जय जय श्री गौरी शंकर