- ‘सच्चा दोस्त वही है ‘ ‘जो सुख मे ‘ ‘ ढाल की तरह पीछे रहे ‘ ,
‘दुःख से बचाने के लिए’ , ‘दौड़ कर आगे आ जाए तभी ‘ |
- ऐसा दोस्त’ ‘ मिलना कठिन है ‘ , ‘जिसके लिए जान दी जा सके ‘ ,
‘दोस्ती’ ‘ मौसम नहीं’ ‘जो वक्त पूरा करे ‘ ‘और रुखसत हो जाए’ ,
‘दोस्ती ‘ ‘ उमड़ता सावन नहीं ‘ ‘जो टूट कर बरसे ‘, ‘और बिखर जाए’ ,
‘दोस्ती ‘ तो ‘ सांस है ‘- ‘चले तो सब ठीक ‘, ‘ टूट जाए तो कुछ भी नहीं ‘ |