*दिल के मरीजों को मिली केन्द्र सरकार कि सौगात * *जानकारी के लिये ये
ख़बर ज़रूर पढ़े*
हार्ट अटैक के मरीजों के लिए अच्छी खबर है , हार्ट अटैक के इलाज के
दौरान इस्तेमाल होने वाले स्टैंट को लगाने के लिए अब डॉक्टर और
निजी अस्पताल मनमाने पैसे नहीं वसूल सकेंगे । केंद्र सरकार ने स्टैंट
की कीमतें निर्धारित कर दी हैं, कीमतें 7,290 रुपये से लेकर 27,000
रुपये निर्धारित की गई हैं । और यह कीमतें तुरंत प्रभाव से दिनांक
15-02-17 से लागू भी कर दी गई हैं ।
अस्पताल मनमाने पैसे वसूलते हैं और स्टैंट को 2-3 लाख रुपये में
बेचते हैं लेकिन सरकार की इस पहल के बाद अब हार्ट अटैक का
इलाज सस्ता हो गया है।
*मानवता के नाते प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन है इस संदेश को अधिक से अधिक साझा करे*
