A T M से जुड़े 17 गजब रोचक तत्व
एटीएम आपने प्रयोग किया हो या नहीं , लगभग सभी ने देखा ज़रूर होगा , यदि देखा होगा तो नाम भी सुना ही होगा | मैं आपके समक्ष एटीएम से जुड़े 17 रोचक तत्व लिखने जा रहा हूँ जो शायद आप नहीं जानते होंगे | ज्ञान व्रद्धि कीजिये ___
1 एटीएम का पूरा नाम __AUTOMATED TELLER MACHINE है |
2 खास बात यह है कि एटीएम के ‘आविष्कारक का जन्म ‘ ‘भारत ‘ में ही हुआ था | एटीएम बनाने वाले स्काटलैंड के जॉन शेफार्ड बैरन का जन्म 23 जून, 1925 में मेघालय के ‘ शिलांग शहर’ में हुआ था | उस समय उनके स्काटिश पिता विल्फ़्रिड बैरन चिटगाँव पोर्ट कमिश्नर्श के चीफ़ इंजीनियर थे |
3 एटीएम बनाने का विचार नहाते समय आया था | उन्होने सोचा यदि चाकलेट निकालने वाली मशीन कि तरह पैसे निकालने वाली मशीन भी हो जिससे 24 घंटे रुपया निकाल सकें तो कितनी सहूलियत होगी | इसके बाद इन्होने एटीएम का निर्माण किया |
4।पहली मशीन 27 जून , 1967 मे लंदन के बार्क्लेज बैंक ने लगाई थी |
5 पूरी दुनियाँ में लगभग 30 लाख एटीएम मशीन हैं जिनमें से 2.5 लाख एटीएम भारत में हैं |
6 भारत में पहला एटीएम सन 1987 में लगाया गया था | यह एटीएम हांगकाँग एंड शंघाई बैंकिंग कार्पोरेशन ने मुंबई में लगाया था |
7 श्री बैरन ने कभी अपनी मशीन का पेटेन्ट नहीं कराया | वह अपनी टक्नोलोजी को गुप्त रखना चाहते थे | अगर पेटेन्ट कराते तो अपने कोड सिस्टम को पेटेन्ट एजेन्सीस से सांझा करना पड़ता |
8। खास बात यह है कि बैरन एटीएम का पिन 6 डिजिट का चाहते थे परंतु पत्नी से सुझाया लोग लंबा डिजिट याद नहीं रख पाएंगे इसलिए 4 डिजिट का पिन बनाया गया और आज तक लंदन में 4 डिजिट का पिन ही चलन में है |
9 आप बिना बैंक खाते के भी एटीएम प्रयोग कर सकते हैं लेकिन भारत में सम्भव नहीं है | रोनानिया में 84 % जनसंख्या के पास बैंक खाता ही नहीं है लेकिन फिर भी एटीएम का प्रयोग करते हैं |
10 पहला तैरने वाला एटीएम केरल राज्य के कोची शहर में लगाया गया था | यह मशीन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ‘ झंकार ‘ में लगाई थी | इसकी मालिक K S I N C नाम की कंपनी थी |
11 एटीएम से सिर्फ रुपया ही नहीं , सोना भी निकलता है | पहली गोल्ड प्लेट निकालने वाली मशीन ‘ आबूधाबी ‘ के ‘ अमीरात पैलेस होटल ‘ की लाबी मे लगाई गयी थी | इसमें 320 तरह के गोल्ड आइटम निकाल सकते थे |
12 दुनियाँ का सबसे ऊंचा एटीएम नाथु-लॉं में है जो समुद्रतल से 14300 फुट की ऊंचाई पर है | यह भारत- चीन बार्डर पर आर्मी के लिए लगाया गया है |
13 दुनियाँ में सबसे अकेला एक एटीएम अंटारटिका में लगाया गया है |
14 ब्राज़ील में वाया मैट्रिक एटीएम लगते हैं इनमें पैसा निकालने के लिए पिन की जगह फिंगर प्रिंट प्रयोग होते हैं |
15 कई बार चोर पूरी एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाते हैं वो ज्यादा दूर तक नहीं ले जा पाते क्योंकि मशीन में G P S से जुड़ी एक चिप होती है , इससे एटीएम का तुरंत ही पता चल जाता है |
16 भारत मे एटीएम से किसी ओर दिन की बजाय ‘ शुक्रवार ‘ को सबसे ज्यादा रुपया निकाला जाता है \
17 एटीएम प्रयोग करने वाले 11 % लोगों की पिन 1234 है और सबसे कम प्रयोग होने वाला पिन 8068 है |