[1]
‘बच्चों को सँवारने हेतु माँ-बाप जिंदगी दांव पर लगा देते हैं’,
‘बच्चे कुछ कर दें तो गनीमत है , उम्मीद करना छोड़ दें ‘|
[2]
‘कोई हमें याद करें या न करें ,
‘ये उनका हिसाब है ‘,
‘जिन्हें हम याद रखते हैं ,
‘खुश रखना उन्हें दाता ‘|
[3]
‘हम छोटा सोचेंगे तो कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे’ बिलकुल गलत’,
‘आँखें कितनी छोटी हैं पर सारा संसार देख सकती हैं ‘|
[4]
‘यदि कोई हमारे लिए झुकने में सभी हदें पार कर जाए ‘,
‘वह हमें ‘इज्जत और स्नेह’ से नवाज़ रहा है , मान लो ‘|
[5]
‘नकारात्मक सोच ‘ जिंदा इंसान को मुर्दा बना देती है ‘,
‘हर घटित घटना पर यही सोचें ,’जो ही हुआ अच्छा हुआ ‘|
[6]
‘खुशी हो या उदासी’,’ख्वाब हो या हकीकत’तुम्हें हम याद रखते हैं ‘,
‘हमें ‘जिक्र और फिक्र’ दोनों हैं , ‘ दाता ,सलामत रखना उन्हें ‘|
[7]
‘सच की कमाई करो , जीवन भर आनंद लो’,
‘झूठ को कर्जा जानो,उम्र भर उतारते ही रहो ‘|
[8]
‘सुकर्म करने का अवसर प्रभु सब को प्रदान करते हैं ‘,
‘जो इसका लाभ नहीं उठा पाते , वो बड़े अभागे हैं ‘|
[9]
‘जिसने वर्तमान संभाल लिया ,’समयानुसार खुद को बदल लिया,
‘बड़ा बड़भागी है ,समझ लो प्रगतिशील जीवन जी लिया उसने ‘|
[10]
‘जरा सा संखिया जान ले लेता है,
‘जरा सी अवहेलना कोसों दूर ले जाती है,
‘जरा सी दवाई रोगों का निदान है,
जरा सी भक्ति कष्ट को हरती है |