जीवन कैसे जिए ?
कुछ गंभीर प्रश्न– चिन्तन अवश्य कीजियेगा….
…
क्या हम बिल्डर्स , इंटीरियर डिजाइनर्स , केटरर्स और डेकोरेटर्स के लिए कमा रहे हैं ?
हम बड़े-बड़े क़ीमती मकानों और बेहद खर्चीली शादियों से किसे इम्प्रेस करना चाहते हैं ?
क्या आपको याद है कि, दो दिन पहले किसी की शादी पर आपने क्या खाया था ?
जीवन के प्रारंभिक वर्षों में , क्यों हम पशुओं की तरह काम में जुते रहते हैं ?
कितनी पीढ़ियों के , खान पान और लालन पालन की व्यवस्था करनी है हमें ?
हम में से अधिकाँश लोगों के दो बच्चे हैं । बहुतों का तो सिर्फ एक ही बच्चा है ।
“हमारी जरूरत कितनी हैं ? औ हम पाना कितना चाहते हैं ” ?
इस बारे में सोचिए ।
क्या हमारी अगली पीढ़ी कमाने में सक्षम नहीं है जो , हम उनके लिए ज्यादा से ज्यादा सेविंग कर देना चाहते हैं ?
क्या हम सप्ताह में डेढ़ दिन अपने मित्रों , अपने परिवार और अपने लिए स्पेयर नहीं कर सकते ?
क्या आप अपनी मासिक आय का 5% अपने आनंद के लिए , अपनी ख़ुशी के लिए खर्च करते हैं ?
सामान्यतः जवाब नहीं में ही होता है हम कमाने के साथ साथ आनंद भी क्यों नहीं प्राप्त कर सकते ?
इससे पहले कि आप स्लिप डिस्क्स का शिकार हो जाएँ ,
इससे पहले कि , कोलोस्ट्रोल आपके हार्ट को ब्लॉक कर दे ,
आनंद प्राप्ति के लिए समय निकालिए !!
हम किसी प्रॉपर्टी के मालिक नहीं होते ,
सिर्फ कुछ कागजातों, कुछ दस्तावेजों पर अस्थाई रूप से हमारा नाम लिखा होता है ।
ईश्वर भी व्यंग्यात्मक रूप से हँसेगा जब कोई उसे कहेगा कि , “मैं जमीन के इस टुकड़े का मालिक हूँ “
किसी के बारे में, उसके शानदार कपड़े और बढ़िया कार देखकर , राय कायम मत कीजिए ।
हमारे महान गणित और विज्ञान के शिक्षक स्कूटर पर ही आया जाया करते थे !!*
धनवान होना गलत नहीं है , बल्कि. …… “सिर्फ धनवान होना गलत है “
आइए ज़िंदगी को पकड़ें , इससे पहले कि , जिंदगी हमें पकड़ ले. ..
एक दिन हम सब जुदा हो जाएँगे , तब अपनी बातें , अपने सपने हम बहुत मिस करेंगे ।
दिन , महीने , साल गुजर जाएँगे , शायद कभी कोई संपर्क भी नहीं रहेगा ।
एक रोज हमारी बहुत पुरानी तस्वीर देखकर हमारे बच्चे हमी से पूछेंगे कि ,
“तस्वीर में ये दुसरे लोग कौन हैं ” ?
तब हम मुस्कुरा कर अपने अदृश्य आँसुओं के साथ बड़े फख्र से कहेंगे—
“ये वो लोग हैं , जिनके साथ मैंने अपने जीवन के बेहतरीन दिन गुजारे हैं । “
इस संदेश को अपने उन सभी मित्रों को पोस्ट कीजिए, जिन्हें आप कभी भूल नहीं पाएँगे ।*
उन्हें पोस्ट कीजिए, जो क भी भी आपकी मुस्कान की वजह बने थे ।
जीवन मंगलमय हो ।