[1]
“कितनी बार लोगों को सुविधाओं के लिए’ ” लड़ते झगड़ते देखा है” ,
“वो लोग भविष्य में कुछ नहीं कर पाते” ” जिन्हें सुविधाएं मिलती हैं” ,
“कुछ लोग बहुत कम कर पाते हैं”,’ जिनके पास कोई सुविधा नहीं होती” ,
“अभावों में भी ‘मेहनत’,’लगन’,’परिश्रम’ से,’अपनी मंज़िल पा ही लेते हैं” |
[2]
“सब्र का फल मीठा होता है परंतु’ , ‘अक्सर सभी धैर्य खो बैठते है’ ,
‘तू ज़रा धैर्यवान बन’ ‘ फिर दुनियाँ में क्या हासिल नहीं कर सकता’ ,
‘कोई चीज यूं ही नहीं मिलती’ ,’परेशानियाँ झेल कर सफलता मिलती है’ ,
‘किसी लक्ष्य की प्राप्ति आसान नहीं’ तथा ‘सफलता चमत्कार नहीं होती’ |
[3]
“शांत स्वभाव की ताबीर है ‘ घड़ा’ ,’ गर्मी कहाँ से आएगी बता’ ?
“तू भी घड़े जैसा स्वभाव बना ‘ , ‘ जहर उगलना भूल जाएगा” |
[4]
“जैसे सपने देखे थे ‘,’ कोशिश नहीं की तूने कभी ‘,
‘तुम भाग्य को दोष देते हो ‘,’ कुछ तो शर्म करो ‘|
[5]
“जब तेरे सिर पर किसी बड़े का हाथ आ जाएगा “,
“उन कांपते हाथों में इतनी ताकत है “” तू तर जाएगा” |
[6]
“दुनियादारी का मीठा जहर रोज़ पीते हैं “,हम इसीलिए जिंदा है ” ,
“किसी को मरना होता ‘ तो “जहर की एक पुड़िया काफी है उसके लिए ”
[7]
” गरूर का शरूर बड़ा महँगा पड़ेगा देख लो “,
“गरूरी का गरूर सदा टूटा है”,”जमीन सूंघी है” |
[8]
“हुश्न को देख काफिर बन गया” ,” ये क्या किया तूने ,?
“अपनेपन से वाकिफ होता” “तो ये गुस्ताखी नहीं करता “|
[9]
” फुर्सत में ऐसे मिलो,” ” शिकवा -शिकायत ही न हो ” ,
“बेफिक्री” ,” ज़िंदादिली “,” प्यार की पहली निशानी है ” |
[10]
“हॅप्पी वाइफ हॅप्पी लाइफ “,”‘सफल प्यार सफल सम्झौता” ‘ सफल शादी ‘,
“नर्वस वाइफ ढीली लाइफ “अर्थात’ घमंड, ईगो, मतलब-परस्ती” बाकी सफा” ,
“आपसी संवाद कटु””,अविश्वास का घरौंदा” ,”एक-दूसरे पर अनर्गल इल्ज़ाम” ,
“समय कम है” “अहं त्यागो आगे बढ़ो”,”पतवार पलटने का मौका न दो” |