[1]
‘गल्ती स्वीकारना फिर सुधारना’ ,
‘सही नीयत प्रदर्शित करती है ,’
‘अड़ियल बने रहना शोभा नहीं देता’ ,
‘लुटिया डूब जाती है ‘|
[2]
‘अगर हौसला परस्त इंसान हो’ ,
‘तो बिखर जाओगे ‘,
‘संघर्ष से पीछे नहीं हटे तो’ ,
‘निश्चित ही निखर जाओगे ‘|
[3]
‘न जाने क्यों किसी ने दिल तोड़ा’
‘किसी ने विश्वास तोड़ा ,’
‘जितने संभलने के प्रयास किए ‘,
‘उतने फिसलते चले गए ‘|
[4]
‘मैं इसे प्यार कहूँ या पागलपन’ ,
‘समझ से बाहर है’ ,
‘तुम्हें निहारे बिना नींद नहीं आती’ ,
‘सिर्फ इतना सा फसाना है ‘|
[5]
‘तुम तो मेरे अपने हो ‘ ,
‘भला तुमसे नाराजगी किस बात की’,
‘मैं तो वक्त से नाराज़ हूँ’ ,
‘मुझे तुमसे मिलने ही नहीं देता ‘|
[6]
“यदि किसी ने अहसान किया है तुम पर” ,”शुक्रिया अदा करना सीखो” ,
“तुम्हारी यह अदा” -” किसी दिन धरती से फ़लक पर बैठा देगी तुझे ” |
[7]
“विश्वास खोने में कुछ सेकिण्ड लगते हैं” ,”जीतने में उम्र लग जाती है” ,
“आओ -आज कुछ ऐसा करें “,”हम सभी मित्रों के विश्वास-पत्र बन जायेँ ” |
[8]
‘सुसंस्कारों के साथ प्रातः उठना’ ,
‘उत्तम श्रेणी में रक्खेगा तुझे’,
‘दिनभर कसमसाओगे नहीं’ ,
‘मन सन्तुष्ट रहेगा शाम तक’|