[1]
‘सदा जाग्रत रहे तो सुख झोली में डलता जाएगा ‘,
‘निढाल’ हो कर पड़े रहे तो ,’मिला हुआ भी उड जाएगा ‘|
[2]
‘आशा की किरण तभी दिखेगी’ ,
‘जब कुछ कर के दिखाओगे ‘,
‘अंधकार’ से लड़ने हेतु’ ,
‘संघर्ष और साहस’ दोनों की जरूरत है’|
[3]
‘सुंदर स्वभाव’ के मालिक की ‘सुंदरता की कमी’ ढक जाती है ‘,
‘घटिया स्वभाव के मालिक का स्वरूप’ ,’रसातल में धंसा देता है ‘|
[4]
‘सारी समस्याएं आपकी नहीं हैं’ ,
‘फिर गुमसुम किसलिए ‘?
‘मुस्कराने में कुछ खर्चा नहीं’ ,
‘फिर भी कोशिश नहीं करते ‘|
[5]
‘याद रखिए ‘तनाव’ आपके व्यवहार से उत्पन्न होता है’,
‘व्यवहार’ सुधारें’,’तनाव’ देखते-देखते ‘उड़नछू हो जाएगा ‘|
[6]
मेरा विचार
“हमे ‘सलाह ‘ की हर समय जरूरत नहीं है | कई बार हमें रोकने की , सुनने की और दिल से समझने की जरूरत है “|
[7]
” मेरा विचार “
” प्रातः उठते ही अकारण मुस्कराने की , 10 लंबे- लंबे सांस लेने की , पिछली गल्तियों को भूल जाने की , आज करने वाले कार्यों का ध्यान करने की , सूर्य नमस्कार और बुजुर्गों के आशीष की जरूरत है ” |
[8]
‘यदि आप खुश नहीं हैं तो’ ‘सारी कायनात की दौलत भी कुछ नहीं ‘,
‘उल्झनों का ये ही फंडा है, ‘ लोग खुश हो कर नहीं जीते ‘|
[9]
‘सदा पूरी तैयारी के साथ ‘ ‘ जीने में ही भलाई है ‘,
‘न जाने कब मौषम बदल जाए’,’कब इंसान बदल जाए ‘|
[10]
‘जब आप नीचे गिरें तो इसे,
‘अपनी हार मत समझिए ‘,
‘हार तभी मानें जब आप गिर कर,
‘उठने की कोशिश ही न करें ‘|