[1]
‘सत्य को झुठलाने का प्रयास’
‘हमें किसी काम का नहीं छोडता’,
‘इस इच्छा से विरक्त हो कर’
‘सच समझने का प्रयास जारी रख’ |
[2]
‘बीते पलों को याद करते रहे तो’
‘आज का आनंद धूमिल हो जाएगा प्यारे’ , ‘सिर्फ आज में जीना शुरू कर दो , ‘बकाया ज़िंदगी आराम से कट जाएगी’ |
[3]
‘जिसको जो कहना है कह लेने दो ,’खुद को स्वाभाविक गंभीर बनाए रक्खो,
‘किसी को भी अपने को खोटा सिक्का सिद्ध करने का अवसर मत देना ‘|
[4]
‘यदि आप भगवान में विश्वास रखते हो ‘
‘झोली बिन मांगे भर जाएगी ‘,
‘यदि भगवान को समझते हो ‘,
‘कुछ उम्मीद करना मूर्खता समझ अपनी ‘|
[5]
‘जहां देखा- ‘नाराजगी मौजूद है’ ,
‘खुशियाँ वापिस लौट जाती हैं,
‘गजब यह है किसी ‘गम’ को ‘,
‘नखरे करते नहीं देखा कभी ‘|
[6]
‘मेहनत करके पुनः उठा हूँ’ ,
‘मेहनत की कीमत बखूबी जानता हूँ ‘,
‘कड़ुवे -मीठे जहर बहुत पिये हैं’ ,
‘सब्र का अहसास जानता हूँ ‘|
[7]
‘तुम गजब इंसान हो एक बार दिल में घुसे,
‘ तो सदा के लिए घर बना बैठे ‘,
‘बहुत कोशिशें करी पीछा छुड़ाने की फिर भी,
‘ सुहाने सफर की तरह सुहाने लगे हमको’ |
[8]
‘मैं भी कितनी अनाड़ी हूँ’
‘ख़यालों में उनको बसाये रखती हूँ’,
‘क्या मजाल की जरा भी चूक हो जाए’, ‘गुनगुनाने से ही फुर्सत नहीं मिलती’|
[9]
‘हँसना हंसाना मकसद बन गया तेरा’
‘तो मुबारक हो भाई’,
‘अक्सर लोग रो-रो कर जीते हैं’
‘हंसी नाम की चीज नहीं है उनके पास’ |
[10]
‘आओ एक – दूसरे के हो जाएँ , एक दूसरे में समा जाएँ,’
‘हम जैसा खुशनसीब कोई नहीं होगा,’चाहे जब आज़मा लेना’ |