[1]
‘कभी सहारा ढूंढते हो ,’कभी उम्मीद करते हो ,’गजब इंसान हो ‘,
‘खुद का सहारा खुद बनो ‘,’ कुछ करो ‘, ‘ फिर शान से जियो ‘|
[2]
‘हंसने की वजह ढूँढता है ,
‘बेहियाई का नुमाइन्दा है तू ‘,
‘बेवजह हंस कर तो देख ,
‘जिंदगी ‘ गुनगुनाने लग जाएगी ‘|
[3]
‘न जाने कैसा तराना छोड़ गया है’,’यादों से फुर्सत नहीं मिलती’ ,
‘अबकी बार मिलोगे तो अपनी ज़ुल्फों में कैद कर लूँगी तुम्हें ‘|
[4]
‘दिल दुखा कर चल दिये ‘,’ इस बात का अहसास नहीं था’, ‘बेमुरव्वत की मुहब्बत का अंजाम,”कभी अच्छा नहीं रहता’ |
[5]
‘आई लव यू’ कहने का जमाना पुराना है अब’, ‘कोई नया शगुफा छोड़िए जनाब’, ‘घर आते ही पता चल जाता हैं , ‘ आप कितना प्यार करते हैं हमसे ‘|
[6]
‘यदि आपकी आँखें स्नेही हैं ‘,
‘दुनियाँ से प्यार ही करोगे ‘,
‘भाषा अगर सुसंस्कृत है ‘,
‘दुनियाँ प्यार करेगी तुमसे ‘|
[7]
‘मन की शांति चाहिए तो समयानुसार खुद को बदलना सीखो’,
‘अपने पैरों पर कुल्हाड़ी चलानी है’ ,तो यह अपेक्षा दूसरों से क्यों ‘?
[8]
‘भगवान ने ‘हाथ – पैर’ और ‘दिमाग’ दे दिया , भाग्यशाली हो ‘,
‘अब ‘कर्मकार’ बन कर अपना ‘भाग्य” खुद लिखना शुरू कर दो ‘|