[1]
‘ हवन कराते रहे परन्तु लोगों को रुलाते भी रहे ,
‘तुम्हारी आत्मा भस्म हो जाएगी, हंसना भूल जायेगा. !
[2]
‘ यदि ‘ दर्द , झेल कर भी मुस्कराते रहे तो सही जी जाओगे,
‘जिन्दा दिल भुनभुनाते नहीं, आयी मुसीबत देख सिर्फ मुस्कराते हैँ. !
[3]
‘ वर्तमान पर ध्यान नहीं , भूतकाल में गोते लगाते हो,
‘किसी को भविष्य का पता नहीं, क्या होगा कभी सोचा ‘?
[4]
‘अच्छा दिखाने की नहीं, अच्छा बनने का प्रयास सार्थक है,
‘बुरी आदतों को जल्दी बदलो अन्यथा समय बदल देगा तुझे ‘!
[5]
‘जरा सी परेशानी आते ही बिखर जाने को तैयार हो,
‘जरा हिम्मत से आगे बढ़ते,’निखर कर सामने आते ‘ !
[6]
‘पीठ पीछे बुराई ना तो करो ना किसी को करने दो,
‘दोनों तरफ दर्द है, समुन्नत जीवन की यह परिभाषा नहीं” !
[7]
‘न भगवान से प्रार्थना न किसी पर विश्वास,
‘न खुद कुछ कर्म करते हो ,कैसे जीएगा बता’ !
[8]
‘कुछ करोगे तो कुछ मिलेगा’ ,’कुकर्मी डूबते देखा ,
‘ञू धीरे धीरे सूरज उभरता है ,’यूं ही तू भी उभर’ !
[9]
‘पत्थर से कठोर मत बनो, ‘न नम्रता की सीमाएं लांघो,
‘न यह उत्तम न यह उत्तम ,’समभाव की कीमत समझ’ !