[1]
‘जो हम स्वम के लिए करते हैं ‘,
‘हमारे साथ ही खतम ‘,
‘जो दूसरों के लिए करते रहे’,
‘लोग याद करते रहे उनको ‘|
[2]
‘तुम्हारे आने से कोई प्रसन्न होता है’,
‘खुशकिस्मत समझ खुद को’,
‘खिन्नता आनन्द नहीं देती’,
‘वातावरण छिन्न-भिन्न मिलता है’|
[3]
‘जीते तो दुनियाँ साथ’,
‘हारे तो घर के भी छिटक जाएंगे’,
‘अनाथ रहने से बचता चल’,
‘सनाथ’ के साथ दुनियाँ है ‘|
[4]
‘कोई कितनी बड़ी चुनौती दे ‘,
‘संघर्ष करता जाऊंगा ‘,
‘परंतु घर की चुनौतियाँ भयानक हैं ‘,
‘मार डालेंगी मुझे ‘|
[5]
‘प्यार का कोई अध्याय नहीं होता’,
‘दिल की एक उपज का नाम है’,
‘जब हर प्राणी प्रेम की भाषा को बोलेगा’ , ‘समाज बलिहारी हो जाएगा उस पर |
[6]
एक विनती !
माँ बाप हमेशा बच्चियों के साथ नहीं रह सकते , इसलिए जहाँ भी किसी बच्ची के साथ गलत होने की आशंका हो तो आप उसके अभिवावक बनें !
[7]
‘जिंदगी शिकवे शिकायत का डब्बा नहीं ,
‘प्यार मी मीनार है ‘,
‘खुशनुमा माहोल पैदा करो ,
‘मस्त रहने की ताबीर से जुड़े रहो ‘|
[8]
‘मुहब्बत में बेवफाई ,जुदाई और तनहाई के दर्द छिपे मिलते हैं ‘,
‘वो बड़े भाग्यशाली हैं जिन्हें सिर्फ प्यार की सौगात मिलती है ‘|
[9]
‘खोपड़ी तो सभी के पास है ,
‘दिमाग कम के पास मिलता है ‘,
‘जो इसका सही उपयोग करते हैं ,
‘आनन्द में जीते हैं सदा ‘|
[10]
‘तुम्हारे पेंदे में छेद है और हमें नाप रहे हो ‘,
‘हमें परखने से पहले खुद को तो पहचानिए ‘|