[1]
‘चिंता करने से परेशानियां बढ़ती है,
‘सब्र कर लिया तो घटती जाएंगी,
‘यदि भगवान का शुक्रिया अदा करते रहे,
‘एक दिन खुशी के द्वार भी खुल जाएंगे’ !
[2]
‘पानी में तस्वीर बनाओगे तो मिट जाएगी,
‘दिल में बनाओगे तो बस जाएगी,
‘हमसे मिलना मजबूरी नहीं जरूरत समझोगे,
‘हर समस्या भी हल हो जाएगी |
[3]
‘बिना स्नेह कहीं भी कुछ भी विशेष नहीं घटता,
‘दिल में जगह दो अन्यथा, ‘अधूरे ही रह जाओगे’ !
[4]
‘ अनेकों खुश नहीं रहते क्योंकि दिल में प्यार ही नहीं होता,
‘अकारण जब आपस में मिलने लगोगे ,’ खुशियां लौट आएंगी” !
[5]
‘खाली हाथ जरूर आया था, ‘सब की दुआएं लेकर जाऊंगा,
‘ प्यार का सागर समाया है मुझमें,’बुराइयां नहीं रुकती यहां’ !
[6]
‘शिकायतें जरूर करो मगर मुस्कुराना मत छोड़ना ,
‘उनका हल भी निकलेगा दिल भी जीत जाओगे’ !
[7]
‘बुद्धि’ ‘सर्वोत्तम संपत्ति’ ‘हंसी उत्तम दवा’ ‘धैर्य सर्वोच्च हथियार,
‘सब प्रभु का निशुल्क प्रसाद है ,’फिर भी मानव आनंदित नहीं’!
[8]
‘पहले किसी को समझ तो लो ,’फिर पसंद नापसंद बताना ,
‘ना समझी मैं अपनों को खो दोगे तो बहुत पछताओगे’ !
[9]
‘हर जीव पर दया बनाए रखना हमारा सच्चा धर्म है ,
‘नासमझ दया के पात्र नहीं होते, ‘सदा बच कर चलें ‘ !
[10]
‘सबसे पहले खुद को समझिए ,’ समयानुसार बदलते भी जाइए ,
‘ परिस्थितियां स्वयं अनुकूल होती जाएगी,’ शान से जी जाओगे’ !