एयर प्यूरीफायर के बजाए घर में लगाएं ये 5 पौधे, हवा हो जाएगी शुद्ध :-
- स्वस्थ शरीर के लिए शुद्ध हवा जरूरी है ।
- पेड़ लगा कर हवा को शुद्ध कर सकते हैं ।
- वायु प्रदूषण से गंभीर बीमारी का खतरा है ।
मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मंहगा होने के कारण एयर प्यूरीफायर नही खरीद पाते , तो उनके लिए प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर बेहतर विकल्प हो सकता है । जी हां , कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं जो हमारे लिए प्राकृतिक रूप से हवा को शुद्ध करते हैं , जिन्हें घर में लगा कर आप अपने घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं । आइए इस लेख में जानते हैं उन पौधों के बारे में…
रबर प्लांट– इसका बॉयोलॉजिकल नाम फाइकस इलेस्टिका है , इसे कई नाम से जाना जाता है । रबर प्लांट आमतौर पर भारत , नेपाल , भूटान , वर्मा , चीन , मलेशिया , इंडोनेशिया , श्रीलंका , वेस्टइंडीज और अमेरिका के फ्लोरिडा में पाया जाता है । आमतौर पर इसे सजावटी पौधे के तौर पर जाना जाता है । लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह घर के अंदर की वायु को प्रदूषित होने से बचाता है ।
एलोवेरा (घृतकुमारी)– आमतौर पर एलोवेरा के पौधे को लोग औषधि के तौर पर देखते हैं । एलोवेरा का प्रयोग कॉस्मेटिक प्रयोग में भी लाया जाता है , ये बातें तो हर कोई जानता ही है , लेकिन इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को होगी कि एलोवेरा का पौधा हमारे आसपास के वातावरण को शुद्ध करता है । ये पौधा हवा को शुद्ध करता है ।
स्पाइडर प्लांट- यह पौधा क्लोरोफाइटम कोमोसम नाम से भी जाना जाता है । इस पौधे की खास बात यह है कि ये कई तरह के प्रदूषित तत्वों से हमें बचाता है । यह कार्बन मोनोऑक्साइड , बेंजीन , फोर्मल्डिहाइड और जायलीन जैसे जहरीले तत्वों से हमें दूर रखता है । सजावट के तौर पर इसे लोग घर में भी लगाते हैं ।
ऐरेका पाम प्लांट– वैसे तो इस प्लांट को कहीं भी रखा जा सकता है । खासतौर पर उन घरों में जहां कारपेट होते हैं और फ्रेश पेंट किया फर्नीचर होता है । टॉक्सीन गैसों के निगेटिव इंपेक्ट को कम करता है ।
बोस्टन फर्न- यह पेड़ दूसरे अन्य पेड़ों की तुलना में ज्यादा फॉर्मल्डिहाइड को साफ करता है । इसके अलावा यह बेंजीन और जायलान को भी हटाता है । बास्केट में टांगने के लिए यह बेहतर प्लांट है । इसे घर के बाहर टांग सकते हैं ।
ये वृक्ष :-
पीपल, :- नीम , जामुन , बरगद और गूलर जैसे पौधे आसानी से उपलब्ध होते हैं ये हमें जहरीली गैसों से बचाते हैं । इसके अलावा साल , हरड़- बहेड़ा , अमलतास , बेल , रीठा , केम , साजा , ढाक , सैंबल , दूधी , लिसोढ़ा, बरगद, विश्तेंदु, खिरनी, कदंब, पिलखन, कुलू, चिलबिल, भिलमा, टीक, जैसे पेड़ प्रदूषण को रोकने में अपनी भूमिका अदा करते हैं । तो आप अपने घर के आस -पास इन पेड़ों को लगाकर वायुमंडल को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं ।