जीवन के बेशकीमती ‘ मोती ‘ जो आपके लिए चुनकर लाया हूं !
घर में गरीबी आने के कारण !-
1= रसोई घर के पास में पेशाब करना ।
2= टूटी हुई कन्घी से कंगा करना ।
3= टूटा हुआ सामान उपयोग करना ।
4= घर में कूडा -करकट रखना ।
5= रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना ।
6= बांए पैर से पैंट पहनना ।
7= संध्या वेला मे सोना ।
8= मेहमान आने पर नाराज होना ।
9= आमदनी से ज्यादा खर्च करना ।
10= दाँत से रोटी काट कर खाना ।
11= चालीस दिन से ज्यादा बाल रखना |
12= दांत से नाखून काटना ।
14= औरतो का खडे खडे बाल बांधना ।
15 = फटे हुए कपड़े पहनना ।
16= सुबह सूरज निकलने तक सोते रहना ।
17= पेड के नीचे पेशाब करना ।
18= बैतूल खला में बाते करना ।
19= उल्टा सोना ।
20= श्यमशान भूमि में हँसना ।
21= पीने का पानी रात में खुला रखना |
22= रात में मागने वाले को कुछ ना देना |
23= बुरे ख्याल लाना ।
24= पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना ।
25= शौच करते वक्त बाते करना ।
26= हाथ धोए बगैर भोजन करना ।
27= अपनी औलाद को कोसना ।
28= दरवाजे पर बैठना ।
29= लहसुन प्याज के छिलके जलाना ।
30= साधू फकीर को अपमानित करना या उससे रोटियाँ और कोई चीज खरीदना ।
31= फूँक मार के दीपक बुझाना ।
32= ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना।
33= झूठी कसम खाना ।
34= जूते चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नही करना ।
35= हालात जनाबत मे हजामत करना ।
36= मकड़ी का जाला घर में रखना ।
37= रात को झाडू लगाना ।
38= अन्धेरे में भोजन करना ।
39= घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना ।
40= धर्मग्रंथ न पढ़ना ।
41= नदी , तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेशाब करना ।
42= गाय , बैल को लात मारना ।
43= माँ-बाप का अपमान करना ।
44= किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना ।
45= दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।
46= बिना स्नान किये और संध्या के समय भोजन करना ।
47= पडोसियों का अपमान करना , गाली देना ।
48= मध्यरात्रि में भोजन करना ।
49= गंदे बिस्तर में सोना ।
50= वासना और क्रोध से भरे रहना ।
51= दूसरे को अपने से हीन समझना । आदि ।
शास्त्रों में है कि जो दूसरो का भला करता है ईश्वर उसका ‘ भला ‘ करता है ।
मित्रों ! यह सभी प्रश्न हर इंसान की जिंदगी को संवारने हेतु प्रस्तुत किए हैं ! कृपया इन पर जरूर ध्यान दें और अपने जीवन को सुंदर बनाने का प्रयास करें !