स्वच्छ अभियान में सहयोग दें —
‘ भारत में गंदगी को ले कर बेहद उदासीन हैं लोग ‘,
‘हम भारतियों में साफ रहने की संस्कृति है ही नहीं ,
‘गंदगी साफ करने की नहीं,साफ कराने की बात सोचते हैं ,
‘साफ सूथरा ,प्रदूषण मुक्त रहने से कोसों दूर लगते हैं ,
‘सरकार मे स्वच्छता अभियान से वाहवाही जरूर लूटी है ,
‘आज भी स्थिति दयनीय और विरोधाभासी बनी हुई है ‘|
ऐतिहासिक युग पुरुष मोहनदास करमचंद गांधी के जन्मदिन पर मेरा सभी देश वासियों को समर्पण :-
{1}
” बापू – केवल राष्ट्र पिता नहीं , स्वप्न है जो देशवासी देखते है ,’
” बापू – उम्मीद की अनवरत धारा है जो रगों में बहती है हमारे ,’
” करो या मरो ‘ का नारा बुलंद किया और स्वतन्त्रता संग्राम लड़ा ,’
” ‘ जो सोचा , मनन किया, वही किया , हर संकट का हल ही ढूंढा ,|
{2}
” गांधी जी ने ‘शांति, अहिंसा और सदभाव ‘की देश में मुहिम चलाई थी” ,
” गांधी मर नहीं सकते , उनके विचार दुनियाँ में गूँजते नज़र आते हैं ” ,
” उन अहसासों को जीवित रखना, हम भारतवासियों जी ज़िम्मेदारी है” ,
” आज को अहिंसा -दिवस ‘ मना कर , ‘अधर्म के कामों से बचते चलो ”
{3}
‘ ऐसी कोई समस्या नहीं जो गाँघी जी के विचारों से हल न हो सके’ ,
‘ ध्वंस के कगार पर बैठे विश्व को ‘ सत्य- अहिंसा ‘ का सिद्धान्त दिया’ ,
” गांधी जी कहते थे-अपने अंदर झाँको,सुधार करो ,विश्व स्वम सुधरेगा’ ,
“दुनियाँ का गांधीवाद को आशा भरी निगाहों से देखना, यूं ही नहीं हैं’ |
” जरूरत है ईमानदार और सच्चाई के रास्ते पर चलने वालों की | आदरणीय नरेंद्र भाई जी मोदी