[1]
किसी काम से खुश हो कर आप जब मुस्कराते हो’
आपको मुस्कराता देख मेरा मन गदगद हो जाता है ‘
‘सदा मुस्कराने की अदा को जीवन सहचरी बना लो’
‘हर दर्द तुमसे डरने लगेगा , तुमसे पीछा छुड़ाएगा ‘|
[2]
मेरा विचार :-
” भले आदमी , दूसरों को खुशी प्रदान करने के लिए स्वम दीपक की भांति जल जाते हैं
परंतु खुशी प्रदान करना कभी बंद नहीं करते ” |
[3]
“जिन्हें तेरी अहमियत का अहसास’ ‘ पूरा हो’ , “अपना समझो उसे “,
“जहां कोई किसी को कुछ न समझता हो “, “बच कर चलो सदा ” |
[4]
‘ चाहे कोई साथ छोड़ दे या हाथ छोड़ दे ‘,
‘प्रभु तो ध्यान रखते हैं ,’
‘संकल्प से काम करते रहे तो’,
‘सात तालों की चाबी भी मिल जाएगी ‘|
[5]
‘उम्र के ढलान पर जब कदम थकने लगते हैं ‘,’ मेरा हौसला ही हौसला अफजाई करता है ,’
‘हिम्मते मर्दा मददे खुदा’ सिर्फ जुमला नहीं,’बुझती राख से अंगारा’निकलने की कवायद है ‘|
[6]
‘स्वम से प्यार करना मत भूलना’ ,’संवारना मत भूलना’ ,
‘एक दिन मिट्टी में मिल जाओगे’ ,’कोई पुछेगा भी नहीं’|
[7]
‘कोई कितना भी नफरत से नवाजे’,’प्यार प्रदर्शित करने का मौका जरूर दो’ ,
‘उजालों में सभी साथ हो जाते हैं,’अँधेरों को चीर कर दिखाओ तो जी लगे ‘|
[8]