‘मानकर चलो हर व्यक्ति , किसी न किसी रूप में , मुझसे बेहतर है ,
बेहतर करने का प्रयास करते हो , अनेकों गुण स्वम प्रकट हो जाएंगे ,
यह तुलनात्मक विश्लेषण तुम्हारी , अनेकों उलझनों को प्रकट करा देगा ,
अपने को कमजोर मानना ही कमजोरी है,सदा अपना आंकलन करते रहो |