हर प्राणी को भगवान के समीप आने का व चिंतन करने का समय मिला है !
कृपया सदुपयोग कीजिये ! करोना भाग जाएगी !
ऐसा समय सदियों सदियों में नहीं आया और अब आया है तो आओ हम सब इसका सदुपयोग करें । आपने सही लिखा कि बिमारियों में और मृत्यु दर में बहुत कमी आ गई |
और अब हम इंसानों को मौका मिला है सच्चे मन से प्रभु की शरण में जाने का । आज ना कोई काम धंधे की चिंता ना ऑफिस की टेंशन और ना ही किसी चोरी डकैती का डर ।
निश्चिंत होकर प्रभु का ध्यान करें और प्रभु की शरण में जाने का प्रयास करें । मुझे पुरा विश्वास है कि इस लोक डाउन पीरियड मे हम अपने आराध्य प्रभु के बहुत निकट आ सकते है क्योंकि इतना टेंशन free समय फिर कभी दोबारा अपनी सारी ज़िन्दगी में नहीं मिलेगा ।
इसलिए सारा जीवन लग कर भी प्रभु के निकट नहीं जा सकेंगे जितना केवल लोक down period में । भगवान ने हमें मौका दिया है अपनी शरण में बुलाने का जिसका हमें भरपूर फायदा उठाना चाहिए ।
वैसे भी मोह , माया , धन-दौलत में फंसे रहना तो हमारी मज़बूरी है लेकिन हम सभी का अंतिम लक्ष्य तो प्रभु को प्राप्त करना ही है । अंतिम समय में पछताने से पहले हमें आज बहुत अच्छा मौका मिला है प्रभु की शरण में जाने का ।
आओ हम सब मिलकर इस मौके को अपने कर्मो को सुधारने में लगा दे । पता नहीं फिर कभी मौका मिले ना मिले ?








जय माता दी