[1]
‘खुशियाँ दे कर खुशियाँ प्राप्त करने का,
‘व्यापार है अपना ‘,
‘खुशी के बदले गम मिलने लगें ,
‘कारोबार चोपट समझ ‘|
[2]
‘राखी बंधवाते हैं या नहीं , कोई खास बात नहीं है ‘,
‘दूसरे घर की स्त्रियॉं को बहन-बेटी मानते हो या नहीं ‘,
असली समस्या यहीं है , वतन की हवा साफ नहीं है ‘,
‘सोच की मीनार को ऊंची बना, इज्जत बख्श दे उनको ‘|
[3]
”सूरज का प्रकाश’और ‘फूलों से खुशबू ” मिलती रहे सबको’,
‘ मेरी दुआ है ‘ देश का हर लाड़ला खुशियों से लबालब रहे ‘|
[4]
‘कुशल व्यवहारी बन’ ,
‘समाज का चन्दन बन जाएगा ‘,
‘हर कोई दिल में जगह देगा’ ,
‘सूनापन नहीं सताएगा ‘|
[5]
‘ फूलों से हाथ मिलाया तो महकने लगा,
‘मदिरा को गले लगाया तो बहकने लगा,
‘मानव से स्नेह बढ़ाया तो सुधरने लगा,
‘देश-प्रेम में डूबा तो सूरज सा चमकने लगा ‘|
[6]
मेरा विचार
” सदा ठंडे दिमाग से शांत हो कर बात करें क्योंकि ‘ सफलता ‘ एक परछाई की भांति शांत मस्तिष्क के पीछे छिपी रहती है “|
[7]
‘भ्रम पैदा करोगे ,सब अलग हो जाएंगे’,
‘प्रेम बांटोगे तो सारे इकट्ठे हो जाएंगे’,
‘जिंदगी की घड़ी हमारा हर पल घटाती है’,
‘चलो राम चरित्र जीवन में उतारा जाए ‘ |
[8]
‘वे’ पेड़ बचाओ कह कर पर्यावरण पर घंटों भाषण दे गए ‘,
‘पता चला, सैकड़ों पेड़ उसने ही चूल्हा जलाने में फूँक डाले थे ‘|
[9]
‘सारा समंदर नाप दिया फिर भी प्यासे ही रह गए ‘,
‘तुम्हारी होशियारी को ओढ़ें,बिछाए ,क्या करें , तू ही बता ‘?
[10]
अगर मेरे मित्र सर्वोत्तम,रिस्तेदार अच्छे हैं, मैं सुविचारी हूँ ‘,
‘फिर डरने की क्या जरूरत है ‘ ,’ सब भला करेंगे राम ‘|