[1]
‘हर गम को जमीदोज़ करते चलो’ ,’बस मुस्कराना मत भूलना ,’
‘न मिल पाएँ तो कोई बात नहीं’ ,’मित्रता का हाथ बढ़ाए रखना ‘|
[2]
‘ तू कमाऊ पूत है ‘ , ‘ दुनियाँ की हर चीज खरीद सकता है ‘ ,
‘फिर भी-‘माँ जैसी ममता’और ‘बाप जैसा साया’ ‘ढूँढता रह जाएगा ‘|
[3]
‘चिड़चिड़ापन-मन बेचैन करता है’,’आँखों की चमक खत्म हो जाती है ,’
‘भूख नहीं लगती’ , ‘अरुचि सवार हो जाती है ‘, ‘ मन नहीं लगता ,’
‘मनोभावों को ‘-‘सेहत और शरीर पर’ ‘ हावी मत होने देना कभी ,’
‘हर परिस्थिति , काम व बात का आनंद उठाइये’ ,’बस मुस्कराइए ‘|
[4]
‘बिना कुछ खर्च किए ‘रिस्ते,दोस्त, और वक्त’ मिल गए तुझको ,’
‘जब इनमें से कुछ भी खो गया”कीमत का अंदाज़ हो जाएगा तुझको ‘|
[5]
‘ऐ हसरतों ! यहाँ मत टिको’ ,’यहाँ एक विश्वास रहता है’ ,
‘तुम्हें भी पूरी कर लेगा’; ‘पूर्ण विश्वास में भी ‘जी’ लेगा ‘|