[1]
‘चलती का नाम जीवन है’,
‘परिवर्तनों को स्वीकारते चलो ‘,
‘कदम से कदम मिलाओगे तो’ ,
‘आत्मशक्ति प्रबल होती जाएगी ‘|
[2]
‘जब मनुष्य जन्म लिया है तो ‘ ,’ सुख – दुःख दोनों ही भुगतने हैं ‘,
‘ज्ञानी अपने ज्ञान से और मूर्ख अपनी मूर्खता से’,’भुगतते जरूर हैं’|
[3]
‘अच्छे आदमी की तलाश में ‘,
‘सच्चे आदमी को मत खो देना ‘,
‘पूर्णता’ होना खूबसूरत है परंतु’ ,
‘सच्चाई’ भी एक हकीकत है ‘|
[4]
‘उम्मीदों’ से घायल हूँ और ‘उम्मीदों’ से ही ज़िंदा हूँ ‘,
‘मैं,’ ‘बड़ा जिद्दी,बगड़ैल व बेपर का ज़िंदा परिंदा हूँ ‘|
[5]
‘किसी की नज़रों में खटकते हैं ‘ ‘ तो किसी की आँख के तारे बने है हम’,
‘किसी से विचारों में मतभेद हैं’ ‘तो कोई हर बात की तारीफ करते नहीं थकते |
[6]
‘हर किसी की जिंदगी उसकी अपनी सोचानुसार ही चलती है’ ,
‘फिर ‘कोई क्या सोचेगा ‘ की सोच से बाहर निकलो’,आगे बढ़ो’ |
[7]
‘समयानुसार गल्ति न होते हुए भी स्वीकार लेनी चाहिए’ ,
‘रिस्तों में खटास नहीं आती और अपना कुछ खर्च नहीं होता ‘|
[8]
‘किसी को परेशान मत करो और’
‘ न दुःख देने का प्रयास’,
‘ हकीकत है ‘जैसा बोते हैं वैसा ही’
‘वापिस लौट आता है’ |
[9]
‘दोस्तों के दिल की अदालत से’
‘उम्र कैद मिल जाए अगर ‘,
‘रोने-रुलाने के किस्से खतम ‘,
‘सही जी जाएंगे कुछ दिन ‘|
[10]
‘उदास बने रहते हो सदा , मुस्कराते क्यों नहीं ‘?
तुम्हारी खुशी से कितने लोग खुश होंगे, ‘सोचा है कभी ‘?