[1]
‘जिंदगी बदलने का अवसर सभी को मिलता है’,’उसे भुनाओ ‘,
‘यह सुनिश्चित है जिंदगी दुबारा नहीं मिलती’ ‘कुछ कर दिखाओ’|
[2]
‘अगर घर -कलह का अड्डा बना डाला’ ,’शांति कहाँ से आएगी ‘,
‘खुश तो तभी रह पाओगे’, जब घर का वातावरण शुद्ध रहेगा ‘|
]3]
‘हिम्मत छोड़ बैठे तो कौन हलवा खिलायेगा तुझको ‘?
‘रास्ते कभी खतम नहीं होते’ ,’कदम से कदम मिलाये जा ‘|
[4]
‘अच्छी सोच है तो सबकुछ सुधर जाएगा’,लोग सराहने लग जाएंगे’,
‘तू कुत्सित विचारों से घिरा रहता है तो खुदा खैर करे तेरी’ |
[5]
‘तदबीर’ से /तकदीर’ संवारेगा तो , निश्चित ही संवर जाएगी ‘,
‘कोताही ही करता रहा तो जिंदगी बिखर जाएगी ,तमाशा बन जाएगी ‘|
[6]
‘विश्वास करने से पहले आदमी को समझने का प्रयास करो ‘,
‘दुनियाँ में बनावटी शान-शौकत का अब ज्यादा प्रयोग होता है ‘|
[7]
‘तेरी किस्में आस्था है और किससे स्नेह’,
‘कौन बताएगा ‘?
‘मन और नज़र जहां तक जाए’ ,
‘वहीं पर सवेरा है ‘|
[8]
‘जब इंसान शक्ति के अनुसार बोझ उठा कर चलता है ‘,
‘दुर्गम स्थानों पर भी नहीं गिरता ‘,’मंज़िल पा जाता है ‘|
[9]
‘हम रिस्तों को अक्सर हानि-लाभ के तराज़ू में तोल कर बढाते हैं ‘,
‘अर्थ का अर्थ ‘ जानते हैं ,’सम्बन्धों का अर्थ’ कोसों दूर है हमसे’|