[1]
‘गले में अधीरता का फंदा डाल रक्खा है , ‘धीरज से खाली हो ‘,
गर गल्ति लग जाए तो हम सहजता से माफी नहीं मांग पाते ‘,
‘शुभ कर्म करने में पेट-दर्द होता है ,’अशुभ करने को तैयार रहते हैं’,
‘सोचो!अपना जीवन होश में जीते हो’,या बेहोशी की दवा खा ली है ‘|’
[2]
‘हंसी’ खुशी की मुफ्त दवा है’ ,
और ‘विश्वास’ जीवन की आशा है ‘,
‘सदबुद्धि’ वास्तविक संपत्ति तो’,
‘धैर्य’ स्थायित्व का सबूत है ‘|
[3]
‘मन हल्का रखना है तो ‘खुशी ‘ ‘ बांटनी शुरू कर दो ‘,
‘मन का दर्द’ जबाँ पर न आए’ ,’बस इतना ख्याल रखना है ‘|
[4]
मेरा विचार !
” जो इन्सान आपके आंसुओं की कीमत नहीं समझता , उसके लिए परेशान होने से क्या होगा ” ?
[5]
‘शक की बिनाह पर ‘ रिस्ते ‘ कभी मजबूत नहीं रहते ‘,
‘अहसास की दीवार ‘ और ‘जज़्बातों के अंबारों’ की जरूरत है ‘|
[6]
‘समस्या का हल उससे बचने में नहीं’,
‘हल करने में निहित है ‘,
खुद पर द्रढ़ विश्वास”असली कसौटी है’ ,
‘खरा निकलने की कोशिश करो ‘|
[7]
देश से प्रार्थना
‘कुछ करके दिखाओ, कुछ बनके दिखाओ’, ‘कमजोरी पर काबू करो ‘,
‘जो मैदाने जंग में पीछे हटा’,
‘घर लौट कर वापिस नहीं आता’ |
[8]
‘इससे पहले कि दुनियाँ तुम्हारी मुस्कराहट बदल डाले ‘,
‘तुम अपनी मुस्कराहट से दुनियाँ को बदल डालो ‘|
[9]
‘परिश्रम से बडी कोई वस्तु नहीं’ ,
‘और आत्मविश्वास से बड़ा मित्र ‘,
‘तू किस चीज से अभिभूत है ‘,
‘सोच कर तू ही बता ‘|
[10]
‘कोई साथ दे या नहीं , ‘कोई काम रुकता नहीं कभी ‘,
‘कुछ लोग भ्रम पाल लेते हैं ,
‘मैं ही सबकी जरूरत हूँ ‘|