[1]
‘दान करे ना धन घटे’ ,
‘न मेहनत करे शरीर ‘,
‘पुण्य करे से प्रभु मिलें ‘,
‘मिटें रोग गंभीर ‘|
[2]
‘रिस्तों’ को अपनी ‘दौलत’ की तरह’
‘संभाल कर रक्खो सदा ‘,
‘दोनों को कमाना’ बडा दुष्कर है’ ,
‘गवाने में’ कुछ मिनट नहीं लगते ‘|
[3]
‘जिन्हें तुम अपना समझते हो’ ,
‘जब आपसे कट कर चलने लगें ‘,
‘समझ लो उनकी जरूरत पूरी हो गयी’,
‘इसी में सबकी भलाई है ‘|
[4]
‘गजब मिठास थी उससे मिलने में’,’मन मयूर बन कर नाचने लगा’ ,
‘दिल झूम – झूम जाता है ‘ ‘ थकान नाम की चीज नहीं है ‘ |
[5]
‘दिल कहता है दोनों का दिल मिलना ही चाहिए’,’हम दिल हार चुके हैं’,
‘हर धड़कन में तुम ही समाये हो’ ‘दिल की बेचैनी छुपाई नहीं जाती’ |
[6]
‘तुम हमारे कौन हो और’
‘दिल में बसते जा रहे हो क्यों’ ?
‘हम तो बहुत भोले थे’
‘खामखा दिल की बीमारी लगा बैठे’ |
[7]
“कुछ तो मेरे पास है बाकी कमा लूँगा ‘
‘यही सोच काम आएगी’,
‘बाकी कुछ भी सोच’
‘सब धरा रह जाएगा प्यारे’ |
[8]
‘ अगर रास्ता साफ-सुथरा है तो’,
‘उसकी जानकारी जहन में रक्खो’ ,
‘अगर मंजिल खूबसूरत हो’ ,
‘कदम आगे बढ़ाने में देर मत करना ‘|
[9]
‘जिंदगी के गम हों या खुशी ‘,
‘कुछ समय के मेहमान होते हैं ‘,
‘अपनी जिंदगी का फैसला तुम्हारा है’ ,
‘कौन सी चोपड बिछाते हो ‘|
[10]
‘जिंदगी में ख्वाहिशों ने मचल-मचल कर ऊधम मचाए रक्खा ‘,
‘उन्हें पूरा करने में जितनी हिम्मत जरूरी थी’,’कर नहीं पाया ‘,
‘परिणाम जीरो रहा तो माथा घूम गया , जीने के लाले पड गए ‘,
‘जब ख़्वाहिशों का गला घोटा तब जीने का सलीका जान पाया हूँ ‘|