[1]
‘प्रभु’ परीक्षा जरूर लेते हैं’ ,
‘परंतु ‘सामर्थ्य’ साथ देते हैं ‘,
‘हर परीक्षा हेतु तैयार रहो’ ,
‘उत्तीर्ण भी हो जाओगे’|
[2]
‘किसी के ह्रदय को छु लेना’,
‘सर्वोत्तम विधा मान कर चलो’,
‘कैसे दिलों में समाया जाए’,
‘मानव हो कर भी नहीं समझे ‘|
[3]
‘अध्यापक सिखाता है फिर परीक्षा ले कर फेल / पास करता है’,
‘वक्त’ पहले परीक्षा लेता है फिर बताता है ,अच्छा/ बुरा क्या है ‘?
[4]
‘जब आँसू आपका टपके ,’दर्द से दूसरा कराहने लगे ‘,
‘समझो ‘स्नेह’-‘सोने का सिक्का है’ ,’कभी खो मत देना उसे ‘|
[5]
‘जिंदगी में अच्छाई/बुराई दोनों काबहाव होता है ‘,
‘कहीं दुआएं मिलेंगी तो कहीं
‘दुर्भाव’ भी टकराएँगे ‘|
[6]
‘ईमानदारी की कमाई’ में बरकत है’,
‘सुख की नींद सोते हैं ‘,
‘बेईमानी की कमाई बचाने में’ ,
‘नींद हराम रहती है सबकी ‘|
[7]
‘ भरे पेट वालों को भी ‘ जिंदगी ‘ से शिकायत है ‘,
‘जो झटके खा कर जिंदगी जीते हैं’,’खुश नहीं रहते कभी ‘|
[8]
‘अच्छे विचार रखने वालों के लिए
‘खुशी’ एक बेनज़ीर तोहफा है’,
‘प्रातः जल्दी उठें ,’स्नेह और मुस्कराहट’
से दिन का स्वागत करें’|
[9]
‘माना, जिंदगी की डगर आसान नहीं’,
‘उलझनों का गुलिस्ता है ‘,
‘मुस्कराते रहने में कोई खर्चा नहीं’,
‘फिर भी रोये जाते हो , गजब’ |
[10]
‘ सादगी और ईमानदारी’ ने किसी काम का नहीं छोड़ा’, ‘भूखा मरने की नौबत आ गयी ‘,
‘ येँ दोनों बातें मजबूर कर रही हैं रात दिन ‘, ‘ जिंदा रहना है तो कुछ तो गुनाह कर ‘ |