‘बात तो आप परमार्थ की करते हो ‘, ‘सोचते ‘ ‘अपने स्वार्थ की हो ‘,
‘दूसरों को उपदेश बहुत देते हो ‘, ‘अपने ऊपर यह नियम लागू नहीं’ ,
‘चोरी करना गलत बात है कह कर’, ‘चोरों की मुहिम छेड़ते हो ‘,
‘खुद चोरी करते हो ‘ फिर , ‘हेरा-फेरी करके’ ‘जेल जाने’ से बचते हो ,
‘गजब चरित्र है तेरा’ ‘सारे कुकर्म करके भी’ ‘ महामंडित बने रहते हो ‘,
‘ऐ खुदा ‘ ! ‘ कुछ भी करो ‘ ‘ हमारे देश को ‘ ‘इन गद्दारों से बचाओ |