(1)
‘सब कुछ समाप्त हुआ ‘ , ‘एक दिन मिल जाएगा वापिस तुझे ‘,
‘परन्तु बीता हुआ जीवन ‘ , ‘वापिस नहीं मिलता कभी ‘ ,
‘हर छण का सद-उपयोग करो’ , ‘गर जीवन में सफलता चाहिए’ ,
‘अभी अपने स्वभाव से अनजान हो ‘, ‘उसे जानो – कुछ करते रहो ‘ |
(2)
‘प्रतिकूलताओं से भागना ‘ ‘बहुत आसान है ‘,
‘परंतु संघर्ष में टिका रहना ‘, ‘साधना कहती है’ ,
‘घबरा कर भागने से’ ‘ लक्ष्य नहीं मिलता कभी ‘,
‘कर्मशील बनने की कला सीखो ‘, ‘जीत जाओगे ‘|