हर व्यक्ति: को अपने ऑफिस मे निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए :-
1 कठिन परिस्थितियों में भी सदा शांत स्वभाव बनाए रक्खें |
2 आपका चेहरा मुस्कराता हुआ दिखाई देना चाहिए |
3 आपकी बात भावनात्मक न हो कर प्रोफेशनल अंदाज़ में ही रक्खें |
4 सदा टकराव की स्थिति से बचें |
5 भावनाओं को काबू करने के तरीके तलाशें |
6 जज़्बात उबाल पर हैं तो दफ्तर से बाहर निकल कर थोड़ा घूम कर आयें |
7 काम करने में मन लगाएँ | कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा काम करें |
8 दूसरे सहयोगियों के सामने बेसहारा प्रतीत न हों |
9 अपनी नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदलें |
10 समस्या से आँख चुराना समाधान नहीं है | सदा समाधान तलाशें |
11 बड़े अधिकारी से सहानुभूति अर्जित करने के लालच में अपना दुखड़ा
उनके सामने न रक्खें |
12 अगर चूक हो गयी है जिसकी वजह से बास की खरी-खोटी सुननी पड़े
तो उसके लिए पहले से ही तैयार रहें |
13 हमेशा ऑफिस कार्य के लिए तार्किक अंदाज़ में ही पेश आयें |
14 यदि किसी बात पर आँसू आने लगे तो रोकने का प्रयास करें | गहरी
और लंबी सांस लें | अपने सबसे नजदीक मित्र के बारे में सोचने लगो ,
जल्दी शांत हो जाओगे |
15 प्रयास करो घर की किसी भी बात को किसी के साथ भी शेयर न करें |
16 सदा हमारा आउटलूक व आउटपुट दोनों देखने योग्य होने चाहिए |
17 हर कोई आजकल संघर्षमय व गमजदा होता है और दूसरों के दुखों को
नहीं जानना चाहता | हाँ – आपमें खुश रहने की कुव्वत है तो हर कोई आपका
स्वागत करेगा |
18 अति भावुक होना आपको बैकफूट पर ला कर खड़ा कर देगा |
19 बढ़ा-चढ़ा कर बात करने से छवि खराब होती है |
दुनियाँ उसी को सलाम ठोकती है जो आगे की ओर बढ़ता है
और लोगों के सामने नए रूप , नए रंग और नए ढंग में पेश आते हैं | अतः
दफ्तर में दयनीय बातें करके सहानुभूति इकट्ठी करने का कभी प्रयास
न करें |
जय हमारा भारत |