[1]
‘झूठे लोग और झूठे वायदों’ से ‘तन्हाई’ बेहतर समझ ‘,
‘ दिल दुखता नहीं ‘ ,’ गफलत में कभी जीते नहीं ‘|
[2]
‘मैं , जिस लायक था वैसा ही प्रभु ने दे दिया मुझको ‘,
‘जो नहीं मिला शायद मैं उसके लायक न था’,’कोई अफसोस नहीं है ‘|
[3]
मेरा विचार :-
” सूर्य का प्रकाश , चंद्रमा की शीतलता , योग , आराम , उचित संतुलित भोजन , आत्मविश्वास और अच्छा मित्र , संसार की सर्वोत्तम विधाएँ हैं | इन्हें अपने जीवन में सजाएँ और स्वस्थ जीवन जिये ” |
[4]
‘अच्छे आदमियों की तलाश जारी है’ ,
‘खुद को कभी तलाशते नहीं ‘,
‘खुद को तलासो भी तराशो भी,
‘उत्तर भी तुझमें ही मिल जाएगा ‘|
[5]
‘साथ रहना , साथ जीना, साथ ही हँसना -रोना , बेमिसाल है ‘,
‘सब साथ का कमाल है’,’अकेले रहने की रिवायत छोड़ कर देखो ‘|
[6]
‘गल्ती मेरी नहीं थी फिर भी माफी मांग ली मैंने ‘,
‘इसका ईनाम ऐसे मिला ,’वो खुद गल्ती स्वीकार कर बैठे ‘|
[7]
‘समस्या का हल ढूँढने हेतु ,
‘सब्र का घूंट पीना जरूरी है ‘,
‘हल भी मिल जाएगा ,
‘भटकने की जरूरत नहीं होगी ‘|
[8]
‘सत्ता’,’संपत्ति’,’शरीर’ कुछ निश्चित समय के मेहमान होते हैं ‘,
‘समझदारी’,’सत्संग’,’सत्कर्म’ ही केवल याद रखते हैं सभी ‘|
[9]
‘समय अच्छा नहीं तो समझ ,
‘कुकर्मों का फल है तेरा ‘,
‘समय सही चल रहा है तो ,
‘समझ सुकर्म उदय हो गए होंगे ‘|
[10]
‘अज़ब बस्ती में रहता हूँ ‘,
‘किसी को किसी से कोई मतलब नहीं ‘,
‘प्यार दिखावा भर है’,
‘जरूरत पर कन्नी काट जाते हैं सभी ‘|