हेलन केलर
एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व
‘हेलेन केलर ‘ ‘अंधी और बहरी ‘ पैदा हुई थी उसने अपने ‘स्पर्श और सुनने की शक्ति’ बढ़ा कर
कठोर मेहनत की बदौलत धीरे -धीरे ‘बोलना लिखना’ सीख लिया । उसे दुनिया भर के लोगों को
‘संबोधित और प्रेरित ‘करने के लिए बुलाया जाने लगा । उसने कई ‘प्रेरक पुस्तकें’ लिखी ।
वह हर उस इंसान के लिए ‘ प्रेरणा ‘ बनी जो ‘जन्मजात कमियां’ होने के बावजूद ‘ कुछ करना
चाहते हैं ‘ , ‘कुछ बनना चाहते हैं ‘ ।
अपनी ‘लगन और मेहनत’ की बदौलत वह ‘दुनिया की प्रेरक हस्तियों ‘ में गिनी जाती हैं ।