[1]
‘कोई कोशिश करते तो हार का सामना करना नहीं पड़ता ,
‘जो ‘अनवरत प्रयास’ करते हैं, ‘सफलता’ उन्हीं को चूम लेती है’ !
[2]
‘अपने अमूल्य रिश्तों की तुलना दौलत से मत करना कभी,
‘ दौलत आज है कल ना हो ,’रिश्ता आजीवन साथ देता है’ !
[3]
‘बुजुर्ग इकट्ठे रहने को तरसते हैं,
‘नई पीढ़ी इकट्ठा करने में तल्लीन है,
‘ना इनका कसूर है ना उनका कसूर है,
‘इसी का नाम कलयुग है’ !
[4]
‘रिश्ते तार तार होते देखे, दिल टूटते देखे,
‘विश्वास डगमगाता देखा,
‘इस बदलाव का परिणाम सिर्फ इतना है,
‘आदमी टूट जाता है’ !
[5]
‘ धैर्य रूपी रथ पर सवार होकर आत्मविश्वास से आगे बढ़ो,
‘सफलता रूपी रथ को कोई नहीं रोक पाएगा, ‘जय सुनिश्चित है’ !
[6]
‘मां-बाप की बातें कड़वी लगे तो, ‘दवाई समझ कर घटक जाना,
‘ तबीयत सुधरते ही वास्तविकता स्वयं ही खुल जाएगी ‘ !
[7]
‘खुशी में आंसू छलकने लगे , ‘यह बमुश्किल नसीब होता है,
‘उन पलों को समेट कर रखना, ‘खुश किस्मत हो जनाब’ !
[8]
‘जब आप ‘ दूसरे को अच्छे लगे ‘ ‘यह आपकी पहचान है ,
‘जब दूसरा आपको अच्छा लगे’ ,’आपकी परख का कमाल है’ !
[9]
‘स्पष्टता’ में ‘ सफल रिश्तो’ का रहस्य छुपा रहता है,
‘ जो लुकाछिपी का खेल खेलते हैं , ‘सुखी नहीं रहते’ !
[10]
‘पैर में चुभा कांटा ‘ और ‘ आंख में पड़ा तिनका’ निकल जाएगा,
‘ दिल में छुपा पाप और कपट ,’नैया डुबो कर ही सांस लेता है’ !