इंसानियत का बिल

0 second read
0
0
1,244

कसम से ये कहानी दिल को छू जाने वाली एक बार जरुर पढेँ

भूखे बच्चों को खाना खिलाया फिर बिल देखकर
रो पड़ा
जयपुर के एक रेस्तरां में दो गरीब भूखे बच्चों
को एक रेस्तरां में खिलाने वाले शख्स को जब होटल
ने बिल दिया तो उसकी आंखों में आंसू आ गए. बिल
था ही ऐसा कि आप भी जानेंगे तो इमोशनल हो
जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस प्रसंग में ये है कि
एक शख्स जयपुर के एक रेस्तरां में खाना खाने गया.
जब उसकी प्लेट पर खाना आ गया था तो उसकी
प्लेट को बाहर से दो बच्चे कातर नजरों से देख रहे थे.
उसने इशारा करके उन्हें अंदर बुला लिया.
बच्चों से उस शख्स ने पूछा कि क्या खाओगे तो
बच्चों ने उसकी प्लेट में रखी चीजों को ही खाने
की इच्छा जाहिर की. वो बच्चे भाई-बहन थे और
पास की ही किसी झुग्गी में रहते थे.
उस आदमी ने दोनों के लिए खाने का ऑर्डर दिया
और उनके खाने तक उसने खुद कुछ नहीं खाया. दोनों
बच्चे खाकर और हाथ धोकर जब चले गए तो उसने
अपना खाना खाया और जब खाने का बिल मांगा
तो बिल देखखर वो रो पड़ा.क्योंकि बिल पर
अमाउंट नहीं लिखा था सिर्फ़ एक टिप्पणी थी


“हमारे पास ऐसी कोई मशीन नहीं जो इंसानियत
का बिल बना सके “.

 
Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In प्रेरणादायक कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…