इन 10 तरीकों से कोई भी पीएम मोदी तक सीधे पहुंचा जा सकता है अपनी बात / इन 10 तरीकों से कोई भी पीएम मोदी तक सीधे पहुंचा जा सकता है अपनी बात ।-
प्रधानमंत्री कार्यालय (पी एम ओ) हर दिन टि्वटर के औसतन 125 से 175 कमेंट्स की सूची बनाता है ।
Dainikbhaskar.Com
Jun 03, 2018, 12:14 PM IST
न्यूज डेस्क ।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पी एम ओ) हर दिन टि्वटर के औसतन 125 से 175 कमेंट्स की सूची बनाता है । इसे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शेयर किया जाता है । इस बात का खुलासा पी एम ओ में हर दिन बनने वाली सोशल मीडिया रिपोर्ट से हुआ है |
दैनिक भास्कर के पास अप्रैल महीने की सभी 30 दिन की रिपोर्ट है । इसमें करीब 1000 से ज्यादा पेजों के दस्तावेज हैं । इस रिपोर्ट में खास तौर पर दलित , सांप्रदायिक विषयों से जुड़े मामलों पर आए कमेंट का ब्योरा रखा जाता है।
आप 10 तरीकों से कर सकते हैं पी एम मोदी से संपर्क
पी एम नरेंद्र मोदी फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक पर एक्टिव रहते हैं । आज हम बता रहे हैं ऐसे 10 तरीके जिनके जरिए आप पी एम मोदी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं ।
– यदि आपके मन में कोई पूछताछ या सुझाव है तो आप www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर लॉग इन कर सकते हैं और खुद को रजिस्टर कर सकते हैं । यह एक ऑफिशियल पोर्टल है , जिसे पी एम नरेंद्र मोदी से इंटरेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है ।
– आप पी एम के ऑफिशियल एड्रेस पर उन्हें सीधे लेटर लिख सकते हैं । रिपोर्ट्स के मुताबिक , पी एम मोदी को रोजाना 2 हजार से ज्यादा लेटर देश भर से मिलते हैं ।
क्या है ऑफिशियल एड्रेस :
वेब इंफॉर्मेशन मैनेजर , साउथ ब्लॉक , रायसीना हिल,
नईदिल्ली : 110011
फोन नंबर : 23012312
फैक्स : 23019545,23016857
आप ‘ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया , 7 रेसकोर्स रोड , नई दिल्ली ‘ लिख कर भी लेटर पहुंचा सकते हैं ।
– आइडिया शेयरिंग के लिए आप www.mygov.in पर जा सकते हैं । यहां सजेशन , आइडिया दे सकते हैं ।
– आप RTI के जरिए भी पी एम ओ से कोई प्रश्न पूछ सकते हैं ।
– आप @ PMOIndia या @Narendramodi पर ट्वीट कर के भी सीधे अपनी बात पी एम तक पहुंचा सकते हैं । मोदी के ट्वीटर पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं ।
– आप यू-ट्यूब के जरिए भी पी एम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं । Narendra modi’s Youtube Channel पर जाकर अपना सुझाव भेज सकते हैं ।
– Narendra modi Facebook Page या fb.com/pmoindia पर जाकर आप फेसबुक के जरिए भी पी एम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं ।
– narendramodi1234@gmail.com यह पी एम की ईमेल आई डी है । यह उनके एंड्रॉइड ऐप पेज से मिली है ।
– इसके अलावा आप इंस्टाग्राम , लिंक्डइन पर भी पी एम से संपर्क कर सकते हैं । इंस्टाग्राम के लिए
https://www.instagram.com/narendramodi/ और लिंक्डइन के लिए https://in.linkedin.com/in/narendramodi पर जाएं।
– आप NaMo एंड्रॉइड ऐप डाउन लोड करके भी पी एम मोदी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं और उनसे जुड़े रह सकते हैं ।