[1]
“लोग कहते हैं बुरे लोगों का साथ छोड़ो” ,’ अच्छों का साथ निभाओ” ,
“मेरी सोच है अच्छों का साथ निभाओ “,”बुरे लोगों को भूलते जाओ ” |
[2]
” चंद्रमा सदा प्रभु की खूबसूरती का अहसास है ‘,
“सूर्य याद करता है”, “प्रभु कितना प्रकाशमान है ‘,
“शीशा प्रभु की सर्वश्रेष्ठ कृति ‘मानव’ से मिलता है” ,
“और खुद पर विश्वास”,”जीवन जीना सिखाता है” |
[3]
“अपने हाथ की लकीरों को देख कर” “भविष्य का निर्धारण मत करो” ,
“बिना हाथों के अनेकों जीते हैं यहाँ “,” भविष्य तो उनका भी होता है “|
[4]
“दो रूहें एक दूसरे पर फना हो गयी” ,’मोहब्बत ‘नाम रख दिया” ,
” वो भी जमाना था ” “नफरत से जवाज़ा था उन्हें सबने ” |
[5]
“किसी की फितरत को ” “यूं ही आजमाया नहीं करते” ,
“मैं खुद लाजबाब हूँ ” ” और तेरा भी जबाब नहीं कोई “|
[6]
“जख्म देने हैं तो खूब दो “,” हाजिर हूँ जनाब “,
“पूरा शरीर छलनी कर दो “, ” बस दिल बचा देना ” |
[7]
” हर पल जो हमें मिला है शुक्रिया करो उस दाता का “,
“चाहत में घर में पधारे थे परंतु अनचाहे ही बिदा हो जाओगे भ्राता” |