अँग्रेजी शब्दों और अंकों का गणित यूं भी लगाया जा सकता है
हर पल का आनंद लीजिए मित्रों यह पूरा लेख जरूर पढ़ें |
एक बुजुर्ग के सिर पर 8 बाल थे..
वो नाई की दुकान गया तो नाई ने गुस्से से पूछा : *”गिनू की काटू?”*
बूढ़े ने हँस कर कहा : *”रंग दो!!”*
*जीवन आनंद के लिए है , चाहे जो हो , बस मुस्कुराते रहो !!*
यदि आप चिंतित हो , तो खुद को थोड़ा आराम दो ,
कुछ आइसक्रीम , चॉकलेट , केक लो…
अंग्रेजी वर्ण हमें सिखाते हैं…
A B C….
*Avoid Boring Company*
*मायूस संगत से दूरी*
D E F…
*Don’t Entertain Fools*
*मूर्खों पर समय व्यर्थ मत करो*
G H I….
*Go For High Ideas*
*ऊंचे विचार रखो*
J K L M….
*Just Keep a friend like Me*
*मेरे जैसा मित्र रखो*
N O P…
*Never Overlook the Poor n Suffering*
*गरीब व पीडित को कभी अनदेखा मत करो*
Q R S..
*Quit Reacting to Silly tales*
*मूर्खों को प्रतिक्रिया मत दो*
T U V….
*Tune Yourself for your Victory*
*खुद की जीत सुनिश्चित करो*
W X Y Z….
*We Xpect You to Zoom ahead in life*
*हम आपसे जीवन मे आगे देखने की आशा करते हैं !!*
यदि आपने चाँद को देखा , तो आपने ईश्वर की सुन्दरता देखी…
यदि आपने सूर्य को देखा, तो आपने ईश्वर का बल देखा…
*और यदि आपने आइना देखा तो आपने ईश्वर की सबसे सुंदर रचना देखी ।*
*इसलिए स्वयं पर विश्वास रखो !!*
जीवन में हमारा उद्देश्य होना चाहिए…{ अंकों का हिसाब ऐसे भी लग सकता है | आनंद लीजिये |
*9 8 7 6 5 4 3 2 1 0*
9 – गिलास पानी,
8- घंटे नींद,
7- यात्रायें परिवार के साथ,
6- अंकों की आय,
5- दिन हफ्ते में काम,
4- चक्का वाहन,
3- बेडरूम वाला फ्लेट,
2- अच्छे बच्चे,
1- दिलबर,
0- चिंता..!!
*ये सिर्फ MSG नहीँ , एक सीख है !!*