[1]
‘अपने दूर – पराये अपने’ जब भी लगते है ‘,
‘किसी अप्रिय घटना का संदेश सुनाते हैं’,
‘किस मिट्टी के बने हुए हम जीते रहते हैं ,
‘अपनेपन का लुत्फ कभी हम उठा नहीं पाते ‘|
[2]
‘निकृष्ट हालात में भी हार न मानना’ ,
‘गर्व की बात है ‘,
‘ऐसे नौनिहालों पर ही’ ,
‘देश कुर्बान रहता है सदा ‘|
[3]
‘माया के चक्कर में जालिम तू बिखर जाएगा ‘,
‘फोन’ से चिपका रहा तो दुनियांदारी में फंसा रह जाएगा ‘|
[4
‘ जब भी कान्हा हमने आपको भूलने की कोशिश करी ‘,’ हम घर के रहे न घाट के’ |
‘तेरे करिश्माई व्यवहार ने सबको घुमा रक्खा है, तुझे याद किए बिना दिन कटते नहीं’ |
[5]
‘तुम बिना हम नहीं और हम बिना तुम नहीं ‘,’यह अहसासों का खेल है’,
‘बिना इस अहसास के दुनियाँ जीती तो है ‘ , ‘ पर आनंद नहीं उसमें’ |
[6]
‘जब तक आपकी जरूरत है तभी तक कुछ कीमत समझ अपनी’,
‘ बिना जरूरत तो लोग कभी मंदिर में भी नहीं जाते ‘|
[7]
‘किसी काम को ‘असम्भव’ कहने का नज़रिया बदलिए जनाब ‘,
‘धैर्य और सतत प्रयास ‘, ‘ तुम्हारे नज़रिये को बदल देंगे ‘|
[8]
‘सभी को प्रणाम कीजिये’ ,
‘परिणाम’ उत्तमता लिए होंगे’,
‘टेढ़ी निगाहों से निहारोगे तो’,
‘सारे छिटक जाएंगे तुझसे ‘|
[9]
‘जितनी भी खुशी मिले’
‘लूटते रहिए हुज़ूर’ ,
‘खुशबू मौषम नहीं देखती’ ,
‘फैल जाती है ‘|
[10]
अपने जीवन में हमेशा ५ अकाउंट जरूर खोलें;-
१.हर दिन थोडा-थोडा योगा अवश्य करते रहें /
२.मन को सकारात्मक रखे , नकारात्मक विचारों को त्यागे |
३.अपने लिए पिछली बातों को भूल कर , दूसरों को छमा करे |
४. अपने जीवन के उद्देश्य को दोहराते रहे , बात बन जाएगी |
५. हमेशा खुद से प्यार करे तथा सभी का सम्मान करे |