‘सूर्य भगवान’ ‘ छोटे दीखते हैं ‘, ‘पर त्रिभुवन का अंधकार’ ‘ मिटा देते है ‘,
‘अगुस्त मुनि ‘, ‘छोटे दिखते थे ‘ पर ‘ अंजुली में’ ‘सागर भर कर पी गए थे ‘ ,
‘मंत्र ‘ ‘छोटा सा होता है ‘, ‘संसार के सभी देवता ‘ ‘उसके अधीन क्यों हैं ‘,
‘राम ने मानव-जन्म ले कर ‘ ‘ताड़का ‘, ‘मारीच’ , ‘सुबाहु’ को ‘ मार डाला था ‘ ,
‘मन की शंका दूर करो ‘, ‘विश्वास जगाओ ‘, ‘असम्भव को सम्भव ‘ में ‘ बदलो ‘,
‘मन के हारे हार है ‘, ‘ मन के जीते जीत , ‘इसकी गांठ बांध लो मन मे ‘ |