“असफलता से हम निराश होते है “, ” अक्सर टूट जाते हैं ” ,
“हम सफलता में गर्वोन्मुक्त हो ” “खुशी में फूले नहीं समाते “,
“हमें अच्छा – बुरा , अपना – पराया “,” सही – गलत नहीं दीखता “,
“सभी छोटे , बोने नज़र आते हैं ‘, “चमक में चकाचोंध रहते हैं “,
“सारे सम्बंध “, “सारे मूल्य”,” सारे रिस्ते”,” फीके नज़र आते हैं” ,
“कब वक्त की आँधी आ जाए”,’चमकता ताज ले डूबे’,भूल जाते है” ,
“दोस्तों “!”जीवन के हर मोड पर”,”हर उतार पर”,”हर चढ़ाव पर” ,
“हर पड़ाव पर”,”हमें अपने व्यवहार पर सन्तुलन रखना जरूरी है ” |