[1]
‘विश्वास से जगमग कभी भटकता नहीं’ ,
‘अविश्वासी कभी सही नींद सोता नहीं’ |
[2]
‘न जाने क्या होगा’,
‘यह सोच कर जीते रहे ‘,
‘किया कुछ भी नहीं’ ,
‘खुशियाँ रूठ जाएंगी तुमसे’|
[3]
‘हर काम में गलत फैसला , ‘ दुर्दिनों का सबूत है ‘,
‘सही समय हो तो काठ का उल्लू भी दौड़ जाता है ‘|
[4]
‘एक-दूसरे का ख्याल रखते रखना”समुन्नत जीवन का स्वरूप है’,
‘विद्वेष भाव में जीना , नपुंसक बना कर मार डालेगा तुझे’|
[5]
‘कैसे हैं आप’ ? पूछा भर था’ ,
‘दिल बाग-बाग हो गया मेरा’,
‘जो काम दवा ने नहीं किया’,
‘खुश मिजाजी कर गयी’|
[6]
‘आप किस-किस के दिल में हैं ?
‘दिल का मामला मानो इसे’,
‘कौन ,कब , किससे मिलेगा ,
‘समय का खेल है सारा’|
[7]
‘कुछ तो गलत किया होगा तभी सज़ा मिली तुझको ‘,
‘भगवान के फैसले पर भरोसा नहीं ,’गजब इंसान है ‘|
[8]
‘ठीक है आप निडर हैं पर अपने किए कर्मों से तो डरो ‘,
‘कर्मों का फल मिलना निश्चित है ,’प्रभु ने भी भोगा है ‘|
[9]
‘ हम जब भी जीवन में सही फैसले चुनते हैं ‘,
‘कोई साथ नहीं देता, तसल्ली रहती है कुछ बुरा नहीं किया हमने ‘|
[10]
‘यदि भगवान का अस्तित्व है तो फिक्र किसलिए करना ‘,
‘यदि नहीं है तो जिक्र रोजाना किसलिए करना ‘?