‘तेरी कृपा अगर मिल जाए ‘ , ‘भटकती रूह संभल जाएगी ‘ ,
‘दया-धर्म को भूल गया हूँ ‘ , ‘ बीच भँवर में लटका हूँ ‘ ,
‘पाप की गठरी बांधे फिरता ‘ , ‘दुनिया मे भरमाया हूँ ‘ ,
‘शांति कोसों दूर खड़ी है ‘ , ‘ मुह्न लटकाए बैठा हूँ ‘ ,
‘ज़रा मुझे अपना ले तू ‘ , ‘अपना दास बना ले तू ‘,
‘दुनियाँ ने बहुत रुलाया है’ , ‘ चरणों मे बैठा ले तू ‘ |