Home सेल्फ इम्प्रूव्मन्ट “अनेकों बीमारियों का इलाज़ है यह चूरण “| आज़माएँ |

“अनेकों बीमारियों का इलाज़ है यह चूरण “| आज़माएँ |

5 second read
0
0
1,058

??सब बीमारी का एक इलाज ?? 

चूरण { पावडर }  बनाने  की  विधि  :-:-
?250 ग्राम मैथीदाना
?100 ग्राम अजवाईन
?50 ग्राम काली जीरी
…. …. … ….. ….. उपरोक्त तीनो चीजों को साफ करके हल्का-हल्का सेंकना (ज्यादा सेंकना नहीं) । तीनों को मिक्स करके मिक्सर में पावडर बनाकर डिब्बा-शीशी या बरनी में भर लेवें ।


रात्रि को सोते समय एक चम्मच पावडर एक गिलास कुन-कुना पानी के साथ लें। गरम पानी के साथ ही लेना अत्यंत आवश्यक है लेने के बाद कुछ भी खाना पीना नहीं है। 
यह चूर्ण सभी उम्र के व्यक्ति ले सकते हैं।


चूर्ण रोज-रोज लेने से शरीर में जमा पडी गंदगी (कचरा) मल और पेशाब द्वारा बाहर निकल जाएगी । 
पूरा फायदा तो 80-90 दिन में महसूस करेगें, जब फालतू चरबी गल जाएगी, नया शुद्ध खून का संचार होगा । चमड़ी की झुर्रियाॅ अपने आप दूर हो जाएगी। शरीर तेजस्वी, स्फूर्तिवाला व सुंदर बन जायेगा ।

‘फायदे’’
1. गठिया जैसा जिद्दी रोग दूर हो जायेगा ।
2. हड्डियाँ मजबूत होगी ।
3. आॅख का तेज बढ़ेगा ।
4. बालों का विकास होगा।
5. पुरानी कब्जियत से हमेशा के लिए मुक्ति।
6. शरीर में खुन दौड़ने लगेगा ।
7. कफ से मुक्ति ।
8. हृदय की कार्य क्षमता बढ़ेगी ।
9. थकान नहीं रहेगी, घोड़े की तरह दौड़ते जाएगें।
10. स्मरण शक्ति बढ़ेगी ।
11. स्त्री का शरीर शादी के बाद बेडोल की जगह सुंदर बनेगा ।
12. कान का बहरापन दूर होगा ।
13. भूतकाल में हुए एलाॅपेथी दवा का साईड इफेक्ट से मुक्त होंगें।
14. खून में सफाई और शुद्धता बढ़ेगी ।
15. शरीर की सभी खून की नलिकाएॅ शुद्ध हो जाएंगी ।
16. दांत मजबूत बनेगें, इनेमल जींवत रहेगा ।
17. नपुसंकता दूर होगी।
18. डायबिटिज काबू में रहेगी, डायबिटीज की जो दवा लेते हैं वह चालू रखना है। इस चूर्ण का असर दो माह लेने के बाद से दिखने लगेगा । 
जीवन निरोग, आनंददायक, चिंता रहित, स्फूर्तिदायक और आयुष्यवर्धक बनेगा । जीवन जीने योग्य बनेगा ।

आप सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें ! 
आपके एक share से बहुत से लोगों का भला हो सकता है ! 
भगवान आपकी सहायता करें …

Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In सेल्फ इम्प्रूव्मन्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…