Home कहानी प्रेरणादायक कहानी :-अच्छे दिन कब आएंगे –ज़रा सोंचें ?

:-अच्छे दिन कब आएंगे –ज़रा सोंचें ?

1 second read
0
0
1,154

?गजब  हालत  हैं  अपने  देश  के :-

?दिवार पर पेशाब करता व्यक्ति पूछता है ,अच्छे दिन कब आयेंगे !

?*बिजली चोरी करता व्यक्ति पूछता है, अच्छे दिन कब आयेंगे*

?*यहाँ-वहाँ कचरा फैंकता व्यक्ति पूछता है, अच्छे दिन कब आयेंगे*

?*कामचोर सरकारी कर्मचारी पूछता है, अच्छे दिन कब आयेंगे*

?*टेक्स चोरी करता व्यक्ति पूछता है, अच्छे दिन कब आयेंगे*

?*देश से गद्दारी करता व्यक्ति पूछता है, अच्छे दिन कब आयेंगे*

?*नोकरी पर देरी से व जल्दी घर दौड़ता कर्मचारी पूछता है, अच्छे_ दिन कब आयेंगे*

? *लड़कियों से छेड़खानी करता व्यक्ति पूछता है, अच्छे दिन कब आयेंगे*

?*राष्ट्रगान के समय बातें करते स्कूलों के कुछ लोग पूछते है, अच्छे दिन कब आयेंगे*

?*स्कूल में बच्चों को न भेजने वाले लोग पूछते हैं, अच्छे दिन कब आयेंगे*

?*कसाई जैसे कमीशनखोर डाक्टर पूछता है अच्छे दिन कब आयेंगे*

?*सड़क पर रेड सिगनल तोड़ते लोग पूछते, अच्छे दिन कब आयेंगे*

?*किताबों से दूर भागते विद्यार्थी पूछते हैं, अच्छे दिन कब आयेंगे*

?*कारखानों में हराम खोरी करते लोग पूछते हैं, अच्छे दिन कब आयेंगे*

?यदि  खुद  नहीं  बदल  सकते  तो  अच्छे  दिनों  की  आस  छोड़  दो।
क्योंकि  देश  आपके  उपदेश  से  नहीं,
आचरण से बदलेगा,
तब आएंगे अच्छे दिन !
कांग्रेस देश पर 55 लाख 87 हजार 149 करोड़ का
कर्ज छोड़ के गई है !
जिसका 1 वर्ष का ब्याज भरना पड़ रहा है = 4 लाख
27 हजार करोड़ !
यानि 1 महीने का = 35 हजार 584 करोड़ !
यानि 1 दिन का = 1 हज़ार 186 करोड़ !
यानि 1 घंटे का = 49 करोड़ !
यानि 1 मिनट का 81 लाख !
यानि 1 सेकेंड का 1,35,000!
जरा सोचिए ! जब देश लूटेरी कांग्रेस की मेहरबानी से
प्रति सेकेंड 1 लाख 35 हजार रूपये का तो सिर्फ पुराने
कर्जे का ब्याज भर रहा है तो देश के अच्छे दिन
आसानी से कैसे आएंगे..???
अत: जितना सम्भव हो भारतीय प्रोडक्ट ही ख़रीदे,
देश को लूटने से बचाये, अर्थव्यस्था की मजबूती में
अपना अमूल्य योगदान देकर भारतवर्ष को फिर से
समृद्ध बनाये…!


नरेन्द्र मोदी का देश को सन्देश....



यदि भारत के 121 करोड़ लोगों में से सिर्फ 10% लोग प्रतिदिन 10 रुपये का रस पियें तो महीने भर में होता है लगभग ” 3600 करोड़ “…!!!!

अगर आप…कोका कोला या पेप्सी पीते हैं
तो ये ” 3600 करोड़ ” रुपये  देश के बाहर चले जायेँगे…।

कोका कोला, पेप्सी जैसी कंपनियाँ प्रतिदिन
” 7000 करोड़ ” से ज्यादा लूट लेती हैं..।

आपसे अनुरोध है कि  आप…
गन्ने का जूस/ नारियल पानी/ आम/ फलों के रस आदि को अपनायें और
देश का ” 7000 करोड़ ” रूपये बचाकर हमारे किसानों को दें…।

” किसान आत्महत्या नहीं करेंगे..”

फलों के रस के धंधे से
” 1 करोड़ ” लोगो को रोजगार मिलेगा और 10 रूपये के रस का गिलास 5 रूपये में ही मिलेगा…।

स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को शक्तिशाली बनाओ..।
.
स्वदेशी अपनाए देश बचाएे  अगर  सभी भारतीय 90  दिन तक
कोई  भी विदेशी सामान  नहीं ख़रीदे…
.
.
तो भारत  दुनिया का दूसरा सबसे  अमीर देश बन सकता है..
.
सिर्फ 90 दिन में ही भारत के  2 रुपये 1 डॉलर के बराबर  हो जायेंगे..
.
हम सबको मिल कर  ये कोशिश आजमानी चाहिए
क्योंकि  ये  देश  है  हमारा..!!!!
.
.

Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In प्रेरणादायक कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…