[1]
‘किसी से दिल नहीं मिलता’ ,
‘कोई दिल से नहीं मिलता ‘,
‘अंदर से खोखले हैं सभी’ ,
‘दिल की दीवारों में पानी है ‘|
[2]
‘कम शब्दों में अधिक समझाओ’ ,
‘रूठों को मनाओ, उत्कंठा जगाओ ‘,
‘खुद जियो और सबको जीना सिखाओ’ ,
‘यही फंडा है जीवन का ‘|
[3]
‘पहाड़ पर तप तो कर लोगे’ ,
‘ग्रहस्थ में धीरज धारण नहीं होता ‘,
‘हमारे बोल , हमारे कर्म ,और हमारी सोच’,
‘हमारा भाग्य लिखते हैं ‘|
[4]
‘अनेकों बार गिर कर भी खड़ा हो गया ,’ हारा नहीं ‘,
‘ऐ जिंदगी ! मेरी हौसला अफजाई तो कर दे ज़रा ‘|
[5]
‘गलत को गलत कहने की हिम्मत नहीं , ‘तो तू भी गलत ‘,
‘ सही को सही बताना तो ‘ ,’ मियां मिट्ठू की कहानी है ‘|
[6]
‘उसको’ दिल में जगह दे दी तो ,
‘हर टूटा तार जुड़ता जाएगा ‘,
‘जब ‘उसकी’ रहमत बरसती है ,
‘तूफान भी रास्ते बदलते हैं ‘|
[7]
‘कभी अपनों से ठन जाए ‘,
‘नम्रता का दामन पकड़ लेना ‘,
‘कई बार हार स्वीकारना भी’ ,
‘आनंदित किए बिना नहीं रहता ‘|
[8]
‘अपनी गल्तियों पर हंसों परंतु कुछ सीखते भी जाओ ‘,
‘परेशानियाँ ही तो तुम्हें सही जीना सिखाती हैं ‘|
[9]
‘दो दिनों का मेला और इतने झमेले ‘,
‘कैसे जीते हैं लोग ‘?
‘कब ,कौन ,कहाँ बिछुड़ जाए पता नहीं’ ,
‘जी भर कर जीने लगो ‘|
[10]
‘आँख बंद करके किसी पर विश्वास कितना घातक है ‘,
‘मेरा इस्तेमाल करके’ ,’अच्छा सबक सिखाया आपने ‘|